Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जवानी की ढलान से, ज़ीस्त-ए-कारवाँ गुज़रा, ये दिल

 जब जवानी की ढलान से, ज़ीस्त-ए-कारवाँ गुज़रा,
ये दिल ग़लताँ हुआ , जान-ए-जाँ ,तेरी ओर से   गुज़रा,

धड़क  उठा  तब  दिल  मिरा ,तेरे चेहरे का नूर देखकर,
मुझे इश्क़ हुआ और दिल मेरा,दर्द के हर छोर से गुज़रा,

©poonam atrey
  #जीस्त-ए-कारवाँ 
#गलतां
pragyanshatrey9859

poonam atrey

Silver Star
Growing Creator

#जीस्त-ए-कारवाँ #गलतां #कविता

1,176 Views