मुस्कान भी है यहाँ बहुत कीमती बाजार में ये पैसे से नही बिकती गमो में इसका हिसाब होता आँशुओ से इसको तौला जाता कोई यहाँ पहले मुसकुराता तो कोई अपना कर्ज चुकाता कर्ज लेकर कभी ना मुस्कुराना वर्ना भरना पड़ेगा इसका हर्जाना मुस्कान के हर कर्ज को यहाँ सुध समेत बसुला जाता चाहे कैसी भी हो मजबूरी उसे माफ नही किया जाता इसलिये अगली बार से सोच समझ के तुम मुसकुराना। #smile #costly #nojotosahyari #nojotonews #nojoto