Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी नागिन सी फुँफकार उठी क्रोधित सिंह सी वो दहाड़

किसी नागिन सी फुँफकार उठी
क्रोधित सिंह सी वो दहाड़ उठी
शोणित कि प्यास बुझाने को
देखो राणा कि तलवार उठी

सिर काट रही धड़ काट रही 
अरि को टुकड़ो में बाट रही
राणा का क्रोध बुझाने को 
वो लहू बैरी का चाट रही

ले दामिनी का वेग गिरे
वो चट्टानों को भेद गिरे
बढ़े कदम जब जब राणा के आगे
बैरी का सीना छेद गिरे

घहर घहर वो बरस रही
है बैरी रक्त को तरस रही
असि राणा की आराम ना ले 
अरि लहू का जब तक हो दरस नहीं.... inspired from works of Shri.Shyamnarayan Pandey

#ranakitalwar #ranapratap #shyamnarayan pandey
#yqdidi #yqquotes #h_Rquotes
किसी नागिन सी फुँफकार उठी
क्रोधित सिंह सी वो दहाड़ उठी
शोणित कि प्यास बुझाने को
देखो राणा कि तलवार उठी

सिर काट रही धड़ काट रही 
अरि को टुकड़ो में बाट रही
राणा का क्रोध बुझाने को 
वो लहू बैरी का चाट रही

ले दामिनी का वेग गिरे
वो चट्टानों को भेद गिरे
बढ़े कदम जब जब राणा के आगे
बैरी का सीना छेद गिरे

घहर घहर वो बरस रही
है बैरी रक्त को तरस रही
असि राणा की आराम ना ले 
अरि लहू का जब तक हो दरस नहीं.... inspired from works of Shri.Shyamnarayan Pandey

#ranakitalwar #ranapratap #shyamnarayan pandey
#yqdidi #yqquotes #h_Rquotes

inspired from works of Shri.Shyamnarayan Pandey #ranakitalwar #Ranapratap #shyamnarayan pandey #yqdidi #yqquotes #h_Rquotes