गिर्दाब में फसी है नैया पार करा दो भगवन मेरी उम्र बीती जा रही थोड़ी खुशी दे दो भगवन ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गिर्दाब" "girdaab" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है भंवर, अतल समुद्र, बवंडर एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है whirlpool, vortex. अब तक आप अपनी रचनाओं में भंवर, बवंडर शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गिर्दाब का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मौजों की सियासत से मायूस न हो 'फ़ानी' गिर्दाब की हर तह में साहिल नज़र आता है