Nojoto: Largest Storytelling Platform

# चोरी की बाइक सहित पुलिस ने नेपा | Hindi Video

चोरी की बाइक सहित पुलिस ने नेपाली युवक को किया गिरफ्तार 

बहराइच जिले के रुपईडीहा पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।  रूपईडीहा थाना  प्रभारी निरीक्षक  शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज बाबागंज  रामगोविन्द वर्मा सिपाहियों के साथ रात्रि गस्त दौरान बैरियर लगाकर आने जाने वाले व्यक्तियो व वाहनो की जांच कर रहे थे । सुबह चार बजे  एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता हुआ दिखायी दिया जिसने पुलिस चेकिंग को देख घबराकर जल्दीबाजी में मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने का  प्रयास किया लेकिन वहीं पर फिसल कर गिर गया जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चोर को पकड़ा । जिसके पास सुपर स्प्लेन्डर बाइक मिली। पूंछ तान्छ में अभियुक्त ने अपना  नाम राधेश्याम खटीक पुत्र जामुन खटीक  निवासी कमदी वार्ड नंबर 4 जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया । उसने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैंने 2019 में दीवानी कचेहरी बहराइच के उत्तरी गेट से चुराया था तब से चला रहा हूँ । मोटर साइकिल चोरी की होने के कारण भाग रहा था लेकिन पकड़ा गया। मुकदमा अपराध 449/19 धारा 379 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon1

चोरी की बाइक सहित पुलिस ने नेपाली युवक को किया गिरफ्तार बहराइच जिले के रुपईडीहा पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रूपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि चौकी इंचार्ज बाबागंज रामगोविन्द वर्मा सिपाहियों के साथ रात्रि गस्त दौरान बैरियर लगाकर आने जाने वाले व्यक्तियो व वाहनो की जांच कर रहे थे । सुबह चार बजे एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आता हुआ दिखायी दिया जिसने पुलिस चेकिंग को देख घबराकर जल्दीबाजी में मोटर साइकिल पीछे मोड़कर भागने का प्रयास किया लेकिन वहीं पर फिसल कर गिर गया जिस पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर चोर को पकड़ा । जिसके पास सुपर स्प्लेन्डर बाइक मिली। पूंछ तान्छ में अभियुक्त ने अपना नाम राधेश्याम खटीक पुत्र जामुन खटीक निवासी कमदी वार्ड नंबर 4 जिला बांके राष्ट्र नेपाल बताया । उसने बताया कि यह मोटर साइकिल चोरी की है जिसे मैंने 2019 में दीवानी कचेहरी बहराइच के उत्तरी गेट से चुराया था तब से चला रहा हूँ । मोटर साइकिल चोरी की होने के कारण भाग रहा था लेकिन पकड़ा गया। मुकदमा अपराध 449/19 धारा 379 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। #न्यूज़

144 Views