Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो प्यार की थपकी, वो ममता का अहसास चाहिए। मुझे मेर

वो प्यार की थपकी, वो ममता का अहसास चाहिए।
मुझे मेरी माँ, हर पल, हर समय मेरे पास चाहिए।

उसे पता है कि मुझे नींद नहीं आती उसके बिना।
मेरे कानों को तो, मेरी माँ की लोरियाँ खास चाहिए।

थककर मैं जब भी सोता हूँ, अपनी माँ की गोद में।
मेरे बालों में मेरी माँ के हाथों का अहसास चाहिए।

अक्सर जब मैं अधूरी नींद से जागकर रोता हूँ।
खुद नींद से जागकर मुझे सुलाने का प्रयास चाहिए।

मैं जानता हूँ कि उसे भी नींद नहीं आती मेरे बिना।
मेरी माँ को भी अपने बेटे का सुखद अहसास चाहिए। ♥️ Challenge-548 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।
वो प्यार की थपकी, वो ममता का अहसास चाहिए।
मुझे मेरी माँ, हर पल, हर समय मेरे पास चाहिए।

उसे पता है कि मुझे नींद नहीं आती उसके बिना।
मेरे कानों को तो, मेरी माँ की लोरियाँ खास चाहिए।

थककर मैं जब भी सोता हूँ, अपनी माँ की गोद में।
मेरे बालों में मेरी माँ के हाथों का अहसास चाहिए।

अक्सर जब मैं अधूरी नींद से जागकर रोता हूँ।
खुद नींद से जागकर मुझे सुलाने का प्रयास चाहिए।

मैं जानता हूँ कि उसे भी नींद नहीं आती मेरे बिना।
मेरी माँ को भी अपने बेटे का सुखद अहसास चाहिए। ♥️ Challenge-548 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।