Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह तो केवल एक सवाल था अभी होने को पूरा इम्तिहान बा

यह तो केवल एक सवाल था
अभी होने को पूरा इम्तिहान बाकी है
मानो गुजरे हों केवल एक महीना
अभी तो पूरा साल बाकी है
था किसका प्रदर्शन खास
और आज किसमें बुराई है
एशिया की टीमों में श्रेष्ठ पहले से थे हम
असली दम दुनिया के सामने तो 
अब दिखाने की बारी आई है
रोहित विराट यदि अबकी नहीं होगा तुमसे
तो संजू ,सूर्या और श्रेयश 
ना जाने तिलक कितनों की तैयारी है
हां मिली है जीत जश्न का आयाम भी हो
लेकिन इतराने में देर ना कर प्यारे
अभी असली मैदान मारना बाकी है
एशिया कप की ट्रॉफी हैं पूरे आधे दर्जन
मन में द्वंद तो सिर्फ वर्ल्ड कप की लड़ाई है

©Amar Anand
  #hbdvirat