Nojoto: Largest Storytelling Platform

फ़िक्र में बच्चों के कुछ इस कदर घुल जाती है मां ;

फ़िक्र में बच्चों के कुछ इस कदर घुल जाती है मां ;
 नौजवान होते हुए भी बूढ़ी नजर आती है मां !
 रूह के रिश्ते की गहराई तो देखिए चोट लगती है हमें , और सिसकती है मां ;
 कब जरूरत मेरे बच्चों को हो मेरी इतना सोच कर सो जाती है !
उनकी आंखें पर जागती रहती है मां ;
पहले बच्चे को खिलाती है सुकून चैन से बाद में जो कुछ बचा खुशी से खा लेती है मां ! 
 हर छल कपट से बच्चों को बचाने के लिए ढाल बनती है , कभी तलवार बन जाती है मां ;
जिंदगी के सफर में गर्दिशों के धूप में जब कोई छाया नहीं मिलता तो याद आती है मां ! 
 देर हो जाती है घर जाने में रेत पर मछली जैसी घबराती है मां ;
मरते दम तक अगर बच्चे ना आए परदेश से अपनी दोनों  पुतलियां चौखट पर रख जाती है मां !
शुक्रिया कभी हो ही नहीं सकता उसका मरते मरते भी दुआ जीने की दे जाती है मां ; 
    -------harshita_tripathi👩‍🎓-------

©Harshita tripathi I dedicate this to my mom...❤️ 
i will always be grateful to them 🤗🧿 

#Nojoto #Nojotoindia #harshitatripathi #viralnojoto #maa #thought_of_the_day #thought 

#humantouch
फ़िक्र में बच्चों के कुछ इस कदर घुल जाती है मां ;
 नौजवान होते हुए भी बूढ़ी नजर आती है मां !
 रूह के रिश्ते की गहराई तो देखिए चोट लगती है हमें , और सिसकती है मां ;
 कब जरूरत मेरे बच्चों को हो मेरी इतना सोच कर सो जाती है !
उनकी आंखें पर जागती रहती है मां ;
पहले बच्चे को खिलाती है सुकून चैन से बाद में जो कुछ बचा खुशी से खा लेती है मां ! 
 हर छल कपट से बच्चों को बचाने के लिए ढाल बनती है , कभी तलवार बन जाती है मां ;
जिंदगी के सफर में गर्दिशों के धूप में जब कोई छाया नहीं मिलता तो याद आती है मां ! 
 देर हो जाती है घर जाने में रेत पर मछली जैसी घबराती है मां ;
मरते दम तक अगर बच्चे ना आए परदेश से अपनी दोनों  पुतलियां चौखट पर रख जाती है मां !
शुक्रिया कभी हो ही नहीं सकता उसका मरते मरते भी दुआ जीने की दे जाती है मां ; 
    -------harshita_tripathi👩‍🎓-------

©Harshita tripathi I dedicate this to my mom...❤️ 
i will always be grateful to them 🤗🧿 

#Nojoto #Nojotoindia #harshitatripathi #viralnojoto #maa #thought_of_the_day #thought 

#humantouch