बड़े दिनों बाद आये हो तुम, कौनसा गम साथ लाये हो तुम। खाना पीना छोड़ दिया है क्या, क्या प्यार में धोखा खाये हो तुम। कब तलक रहोगे दिल में मेरे, मेहमां भी बिन बुलाए हो तुम। बहुत दिनों बाद शरारत की मैंने, कई दिनों बाद मुस्कुराए हो तुम। वक़्त की परवाह नहीं तुमको, बेवक्त ही याद आये हो तुम। मुझे हवा में गीत सुनाई देते हैं, जब भी कभी गुनगुनाए हो तुम। भूली बाते याद दिलाने किसलिए आए हो तुम..!😐 #ग़जल #gazal #कविता #याद #शेर #शायरी #नज़्म #गीत #दिल #Nojoto #nojotohindi Satyaprem Upadhyay