Nojoto: Largest Storytelling Platform

बड़े दिनों बाद आये हो तुम, कौनसा गम साथ लाये हो तु

बड़े दिनों बाद आये हो तुम,
कौनसा गम साथ लाये हो तुम।

खाना पीना छोड़ दिया है क्या,
क्या प्यार में धोखा खाये हो तुम।

कब तलक रहोगे दिल में मेरे,
मेहमां भी बिन बुलाए हो तुम।

बहुत दिनों बाद शरारत की मैंने,
कई दिनों बाद मुस्कुराए हो तुम।

वक़्त की परवाह नहीं तुमको,
बेवक्त ही याद आये हो तुम।

मुझे हवा में गीत सुनाई देते हैं,
जब भी कभी गुनगुनाए हो तुम। भूली बाते याद दिलाने किसलिए आए हो तुम..!😐
#ग़जल #gazal #कविता #याद #शेर #शायरी #नज़्म #गीत #दिल #Nojoto #nojotohindi Md Hyat Satyaprem Upadhyay NQ Priyanka  Mohammad Mushahid Adhury Hayat Satyaprem Upadhyay
बड़े दिनों बाद आये हो तुम,
कौनसा गम साथ लाये हो तुम।

खाना पीना छोड़ दिया है क्या,
क्या प्यार में धोखा खाये हो तुम।

कब तलक रहोगे दिल में मेरे,
मेहमां भी बिन बुलाए हो तुम।

बहुत दिनों बाद शरारत की मैंने,
कई दिनों बाद मुस्कुराए हो तुम।

वक़्त की परवाह नहीं तुमको,
बेवक्त ही याद आये हो तुम।

मुझे हवा में गीत सुनाई देते हैं,
जब भी कभी गुनगुनाए हो तुम। भूली बाते याद दिलाने किसलिए आए हो तुम..!😐
#ग़जल #gazal #कविता #याद #शेर #शायरी #नज़्म #गीत #दिल #Nojoto #nojotohindi Md Hyat Satyaprem Upadhyay NQ Priyanka  Mohammad Mushahid Adhury Hayat Satyaprem Upadhyay
calmkrishna4687

CalmKrishna

Bronze Star
Growing Creator