श्री गणेशाय नमः गणपति गणनायक विघ्नहर्ता गणेश शांतिप्रिय मातृभक्त हरते हर क्लेश शिव पार्वती के पुत्र प्रिय लड्डू मोदक का भोग सर्वप्रिय क्या गाऊं तुम्हारा गुणगान तुम दिलवाते सबको धन मान तुम्हे जो माने उसकी होती वृद्धि तुमसे मिलती हर ऋद्धि सिद्धि एकदंत गजानन विनायक रूप तुम्हारा प्रिय मनमोहक करो मुझे भी भक्ति और शक्ति प्रदान हूं मैं मूढ़ विस्मित बालक नादान ।। #gif Shree Ganeshaya namah #nojotohindi#hindi#poetry#Stuti#Ganeshchaturthi#Ganesh