हमारे सूने से घर - आंगन की महकती सी फूलों की फुलवारी हो तुम, हमारी जान बसती है तुझमें हमारे लिए नन्ही सी प्यारी सी परी हो तुम। हमारी सारी खुशियाँ तुझ पर ही न्यौछावर खुशियों की सौगात हो तुम, आई हो हमारे जीवन में उजियारा बनकर हमारे लिए आफताब हो तुम। 🎀🎀 नमस्ते दोस्तों ! 🎀🎀 🎁 अनु शीर्षक में कुछ बदलाव ध्यान से पढ़ें 🎁 💝 प्रतियोगिता - ४९ 💝 शीर्षक दिया गया है उसी के अनुसार ही लिखें ।