जल है तो जीवन है जीवन है तो कल है ऎ वर्तमान में जीने वालो भविष्य का तो सोचिए कंही कही पर आई बाढ कही जीवन सुखे से बेहाल आँखो पर बँधी पट्टी को अब तो जनाब खोलिए ऎ वर्तमान में जीने वालो भविष्य का तो सोचिए बर्बाद ना करो तुम नीर है समस्य बडी गम्भीर चिन्तन का अब वक्त नही तुम जल संरश्चण का सोचिए ऎ वर्तमान में जीने वालो भविष्य का तो सोचिए #Savewater #saveyourlife #saveearth #जलसंरश्चण