अब कहां रहती है किसी के भीतर नेक-अतवार। हम जिंदा भी है तो लगता है जैसे कोई कर्जदार। काम ना आए वक़्त पर समझे ख़ुद को होशियार। दिल में होता कुछ और चहरे पर रखते झूठा नक़ाब। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "नेक-अतवार" "nek-atvaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है अच्छी आदतें एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है good habits. अब तक आप अपनी रचनाओं में अच्छी आदतें शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द नेक-अतवार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- क्या उठते बैठते सोचते हो क्या लिखते पढ़ते रहते हो इस उम्र में ये बे-कैफ़ी क्यूँ किस वास्ते नेक-अतवार हुए