White दिल,क्यों अक्ल से काम नहीं लेता दर्द ये कम होने का नाम नहीं लेता वो देशभक्त है लुट जाएगा देश पर इस काम के मगर वो दाम नहीं लेता बांटने की कोशिश में हैं जो हमें,बशर उनका कभी भी वो सलाम नहीं लेता हम,हो ही गए थे बात बीते वक्त की बाहें फैला अगर वो थाम नहीं लेता घंटे बज रहे हैं,अजान भी चरम पर है पढ़ा लिखा उनका ये पयाम नहीं लेता चुनाव है,वो तुम्हारा संडास भी साफ करेगा जितने के बाद वो ऐसे काम,तमाम नहीं लेता ऊपरवाला भी सोचता होगा,शकुचन्द्र कि ये इंसान,सच्चाई का जाम नहीं लेता ©IG @kavi_neetesh #hindi_poem_appreciation Hinduism प्यार पर कविता कुमार विश्वास की कविता देशभक्ति कविता प्रेम कविता