Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त बांधा था उसने कभी कलाई पर मेरी इस वादे के तौ

वक्त बांधा था उसने कभी 
कलाई पर मेरी
इस वादे के तौर पर 
के कभी बदलेगा नहीं 
न वो रहा न वो वक्त अब साथ
बेबसी बेरुखी को उसके
कोसते कब तलक
बेहतर
वक्त को बांधना छोड़ बैठे
वो आदत ए अदा अपनी रूमानियत 
कलाई की तोड़ बैठे।। 
कभी अटारी पे बैठ छज्जे से झांकती
उस वक्त को देख 
तेरी बाट जोहती थी
कहीं दूर तू आ रहा है या नहीं 
हर किसी से 
खबर पूंछती थी
न वो राह न वो राह ओ राही है अब
एहतियातन 
अब राह अकेली मोड़ बैठे
वो परवाज ए अदा प्यार की
हकीकत से जोड़ बैठे।। #lostdays
#brokenheart
वक्त बांधा था उसने कभी 
कलाई पर मेरी
इस वादे के तौर पर 
के कभी बदलेगा नहीं 
न वो रहा न वो वक्त अब साथ
बेबसी बेरुखी को उसके
कोसते कब तलक
बेहतर
वक्त को बांधना छोड़ बैठे
वो आदत ए अदा अपनी रूमानियत 
कलाई की तोड़ बैठे।। 
कभी अटारी पे बैठ छज्जे से झांकती
उस वक्त को देख 
तेरी बाट जोहती थी
कहीं दूर तू आ रहा है या नहीं 
हर किसी से 
खबर पूंछती थी
न वो राह न वो राह ओ राही है अब
एहतियातन 
अब राह अकेली मोड़ बैठे
वो परवाज ए अदा प्यार की
हकीकत से जोड़ बैठे।। #lostdays
#brokenheart