ना समझकर भी समझ लेना मुझे, अश्रु गलित शब्दों को पढ़ लेना मेरे, व्यर्थ नहीं वाणी मेरी नेत्रों में झाँक लेना मेरे, अजीब है यह दौर तेरे मेरे बीच का कुछ, चाहूँ बीत जाये पर बीतता ही नहीं, तुम करना प्रयास थोड़ा-सा सँभल जाऊँ बिखरने से पहले ही मैं, लौट जाऊँ पीछे की ओर तुम्हारे द्वारा छोड़ दिये जाने से पहले ही मैं...! 🌹 #mनिर्झरा #वियोग #प्रेम #yqhindi #yqdidi #bestyqhindiquotes #yqquotes #tum