Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं, मंजिल का को

White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं,
मंजिल का कोई पता किसे यंहा,
 न जाने  किस मोड़  के  उस पार,
हों  खड़ी  मंजिल  राह  मैं  मेरी,
ये  भी  तो  पता  किसे  है यहां,।

     जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर,
     जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं
             न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी  
              इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।।
                                                            (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #Road
White मोड़ बहुत है जिन्दगी कि राह मैं,
मंजिल का कोई पता किसे यंहा,
 न जाने  किस मोड़  के  उस पार,
हों  खड़ी  मंजिल  राह  मैं  मेरी,
ये  भी  तो  पता  किसे  है यहां,।

     जिन्दगी के एक मोड़ पर खड़ा होकर,
     जिन्दगी का एक और मोड़ दिख रहे हैं
             न जाने किस मोड़ पर खड़ी हों मंजिल मेरी  
              इस आस में जिन्दगी का सफ़र चल रहा है।।
                                                            (m.bhatt)

©Manoj Bhatt #Road