तेरे छोड़ जाने के बाद,दिल तोड़ जाने के बाद, सरिश्क आखों से बह न सके,हमने दर्द की नुमाईश लाजमी न समझी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "सरिश्क" "sarishk" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आँसू, अश्रु, नेत्र जल एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है tear. अब तक आप अपनी रचनाओं में आँसू शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सरिश्क का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- अक्स मिस्मार न कर दीदा-ए-हैराँ के सरिश्क मेरे ख़्वाबों के दर-ओ-बाम न सैलाब गिरा