Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या हूँ मैं ? किसी का ख्वाब...या किसी की हक़ीकत

क्या हूँ मैं ?
किसी का ख्वाब...या 
किसी की हक़ीकत ? 
किसी की ख्वाईश...या 
किसी की हसरत? 
किसी की मोहब्बत...या 
किसी की नादान सी चाहत?
 जमाने का एक हिस्सा....या 
खुद में एक जमाना ? 
एक तूफान या बेहकी सी मंद हवा? 
छोटा सा दरिया या समन्दर जितनी विशाल?
आखिर हूँ क्या मैं?
एक खुली खिताब...या
 एक गहरा राज?
 खुद की जिंदगी...या
 खुद का अंत ? 
किसी की मांगी हुई दुआ...या 
खुद की मांगी हुई मौत?
 किसी की खामोशी या
 किसी के अल्फाज? 
किसी की मुस्कुराहट या
 किसी की नम आँखों की व वजह?
हूँ क्या मैं,आखिर क्या हूँ मैं..........??

©Paakhi Sharma
  #Tulips
madhavisharma3758

Paakhi Sharma

Silver Star
Growing Creator
streak icon1

#Tulips #Thoughts

549 Views