Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर लिया आचमन है ,तेरे नाम का मैंने बाँधा शगुन है

कर लिया आचमन है ,तेरे नाम का 
मैंने बाँधा शगुन है तेरे नाम का....
तुझसे जो भी मिले सब स्वीकार है 
मेरे दिल में बसेरा तेरा नाम का.....
तुझको जब भी सुना तब लगा है मुझॆ 
तेरे शब्दों में लहजा मेरे नाम का....
तुझ पे करता यकी तभी सुनता तेरी 
तेरे संग है ओ बंधन मेरे नाम का....
खुद से सौंपा तुझे खुद से चाहा तुझे 
तेरा मेरा है नाता राधा श्याम का....
बिन -तेरे यार मैं हूँ ओ कुछ भी नहीं
मैंने- जोग लिया है तेरे नाम का......
बिन -तेरे किसी को भी  मैं देखूँ  नहीं  
मैंने- वादा लिया है तेरे नाम का ......
तुम हो जबसे मिले मैं हूँ खुलकर हँसा 
मुझॆ तेरे बिना ना है कोई  दिखा ....
सँग- तेरा मैं पाकर के हर्षित हूँ हुआ 
साथ मेरा है यारा सभी लोकों का.....
कर लिया आचमन है,  तेरे नाम का 
मैंने -बाँधा शगुन है ,तेरे  नाम का......

©ANOOP PANDEY
  #प्रेम🥰
Anshu writer
anooppandey2200

ANOOP PANDEY

Gold Star
Super Creator
streak icon3

प्रेम🥰 @Anshu writer #Thoughts #प्रेम😍

738 Views