ज्ञान का जीवन में आगमन कराते है मन के अंधकार को दूर करते है जीवन के सत्य से परिचय कराते है कभी हंसाते तो कभी फटकार लगाते है किन्तु लक्ष्य प्राप्ति का सदेव स्रोत बताते है हमारे स्वर्णिम स्वप्नों को साकार करते है शिक्षक तो वो विधाता है जो हमे शून्य से अनंत बनाते हैं "शिक्षक तो एक शिक्षक है अज्ञानता का भक्षक है जीवन पथ का रक्षक है शिक्षक तो एक शिक्षक है" ✍️गुलप्सा #happy teacher's Day# #nojoto#poetry#shayri