यह संसार का सबसे सर्वोत्तम धनुष है, जिसका नाम पिनाक है। जो कि समस्त ब्रह्माण्ड में सबसे शक्तिशाली था । यह धनुष भगवान शिव का है जो कि शंकर जी ने भगवान परशुराम को दिया था और परशुराम भगवान ने महाराज जनक को दिया था । महाराज जनक ने अपनी पुत्री सीता के लिए एक कठिन प्रण रखा था । जो कोई भी इस धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाकर इसको भंग करेगा । उसी का विवाह सीता के साथ होगा । सभा में उपस्थित किसी में भी इतना सामर्थ नहीं था कि कोई भी इस धनुष को उठा तक सके । प्रत्यंचा चढ़ाकर उसको भंग करना तो दूर की बात रही । तभी ऋषि विश्वामित्र के कहने पर प्रभु राम ने इस धनुष को भंग किया और सब सभा जन देखकर दंग रह गए । फिर प्रभु राम का विवाह सीता जी के साथ संपन्न हुआ। बोलो सिया पति रामचंद्र की जय 🙏🙏 ©Mr Shubh Sharma #NojotoRamleela2Day #humare_prabhu_ram #Nojoto #Trending @satya Praveen Storyteller सत्य Jugal Kisओर VAniya writer *