Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये ज़िंदगी है अनमोल, मिश्री से मीठे हो सबके

White ये ज़िंदगी है अनमोल, 
मिश्री से मीठे हो सबके बोल, 
ये फिर ना कभी मिलेगी दोबारा, 
दूसरों के दर्द को अपना समझ
खुशियों को बांट ज़रा दिल खोल, 
सारे गम और परेशानियों को भूल
देकर मुस्कुराहट हर किसी को
ज़िंदगी की तरन्नुम को गुनगुना
राग-द्वेष को मिटा स्नेह रस घोल।

©Sonal Panwar
  #Smile #keepsmiling #muskan #happysmileday #Poetry #hindiwritings #Nojoto