जय माँ अम्बे जय श्यामा गौरी , तुमसे बनी ज़िन्दगी हमारी मैया कृपा करना हमपर , हर लेना पीड़ा सारी तुमने यह संसार बनाया , तुमने यह संसार सज़ाया हमने आपके चरणों पर अपना हर त्यौहार मनाया सुन लो पुकार हमारी जगत जननी बसा दो हम पर अपना प्यार माँ भवानी हम सब खड़े हैं आपके सामने सर झुका कर मैया दे दो अपने दर्शन माँ कृपा कल्याणी तुमसे सजाता हर तीज त्यौहार मैया हर भक्त करता तुमको दिल से प्यार माता मत सताओ अपने भक्तों को इस नवरात्रि आओ हमारे घर एक बार हम सब व्याकुल है आपके दीदार पाने को मैया कितनी देर लगाओगी हमको बनाने को माता रानी सज़ा हैं आपका भव्य दरबार हम सब हैं आपकी संतान नवरात्रि का उत्सव मनाया पूरे हर्ष और उत्साह से मैया हमारी जीवन की नैया पार लगा दो इस बार जय हो माँ अम्बे जय हो माँ दुर्गे इस नवरात्रि आपकी भक्ति है सबसे बड़ा उपहार प्रकट हो जाओ माँ अपने साक्षात् रूप में आपका अपने भक्तों पर होगा बड़ा आभार 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji ♥️🌟 जय माता दी 🌟♥️ #navratri #Sethiji #11oct #Trending #Bhakti #Zindagi