Nojoto: Largest Storytelling Platform

छोड़ के इंटरनेट की दुनिया आज मैंने बात की एक किताब

छोड़ के इंटरनेट की दुनिया आज
मैंने बात की एक किताब से

पता चला पास उसके ग़ुस्सा है प्यार है
सुनाने को किस्से हज़ार हैं लाजवाब से

वो बोली देख दूर से कह देते हो बेकार मुझे
ज़रा बाहर निकाल के तो देखो मुझे नकाब से

वाक़िफ़ हु मैं ना जाने कितनों के दिल के राज से
कितनो ने मिलवाया मुझे अपने सुनहरे खाब से

तुम्हे आने में शायद थोड़ी देर हो गयी पर कोई 
बात नही बन जाती हूँ तुम्हारी दोस्त मैं आज से MERI NAYI DOST 
#nojoto #hindi #kitaab #KAVITA
छोड़ के इंटरनेट की दुनिया आज
मैंने बात की एक किताब से

पता चला पास उसके ग़ुस्सा है प्यार है
सुनाने को किस्से हज़ार हैं लाजवाब से

वो बोली देख दूर से कह देते हो बेकार मुझे
ज़रा बाहर निकाल के तो देखो मुझे नकाब से

वाक़िफ़ हु मैं ना जाने कितनों के दिल के राज से
कितनो ने मिलवाया मुझे अपने सुनहरे खाब से

तुम्हे आने में शायद थोड़ी देर हो गयी पर कोई 
बात नही बन जाती हूँ तुम्हारी दोस्त मैं आज से MERI NAYI DOST 
#nojoto #hindi #kitaab #KAVITA
sartaaz6979

@iam_faraz06

New Creator