खुश हूँ क्यूंकि, अब मेरा रास्ता एक है , खुश हूं क्यूंकि मुझे अब मेरी मंजिल की फ़िक्र हैं पूछते थे पहले लोगों से , की खुश रहने की वजह क्या हैं पर अब एक नहीं हजारों वजह है हमारे खुश रहने की, खुश हूं क्युकि अब तकदीरो के लिखे पर नहीं, खुद के लिखें हुए पर विश्वास करते हैैं। खुश हुआ क्युकि,जमाने की फिकर छोड़, खुद पर ऐतबार करते हैं, खुश हूं क्युकि खुद पर इतना मग्रूर हैं कि दर्द को भी दवा बनाने की आरज़ू रखते हैं। ,अपना हाले दिल किस से कहें ,अब तो टूटे दिलो को जोडने की कोशिश करते हैं, ख़ुश हू क्युकी, दूसरों के रिश्तों को अब जोड़ने की कोशिश किया करते हैं। अब तो हमारी मुस्कुराहट को देख लोग कहते है कि खुश रहने की हमारी वजह के है। खुश हूं क्युकि अब जीने की नहीं ख़ुश रहने की वजह ढूंढ़ते हैं। #khushhukyuki ,