मोहब्बत कोई ख़ैरात तो होती नहीं, जो हर किसी में बाॅंटी जाए । दिल में कोई और घर कर ही नहीं पाता, जब दिल-ओ-रूह में कोई एक शख़्स घर कर जाए। और इसलिए किसी से दिल लगाने से पहले, या किसी को कोई उम्मीद दिलाने से पहले ये ज़रूरी है कि बहुत गहराई में जा कर सोच लिया जाए। क्यूॅंकि दिल बहुत अज़िय्यत से गुज़रता है जब इक-दूसरे की आदत हो जाए और फ़िर वहीं शख़्स आप को उस से दूर होने पर मजबूर कर दे या फ़िर अचानक बदल ही जाए । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #aziyyat #khayaal #nojotohindi #Quotes #21Feb #leaf