Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक कहानी आज़ मैं भी आप सभी को बताना चाहतीं हूं, "

एक कहानी आज़ मैं भी 
आप सभी को बताना चाहतीं हूं,
"एक कृष्ण प्रेम दीवानी लड़की की,,"।

एक ऐसी लड़की, जो इस समाज के मध्यम वर्ग से आतीं हैं। भोली हैं, प्यारी हैं पर कृष्ण प्रेम में हारी हैं।
उठते श्याम, सोते श्याम
हर पल उसको श्याम चाहिए, 
जिंदगी में कुछ मिले या ना मिलें,
लेकिन उसे हरि नाम चाहिए,,।

©Divyanshi Triguna "Radhika"
  #story #NojotoHindi #एककहानी