Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोशल मीडिया कि ये दुनिया, कितनी विचित्र, कितनी अनो

सोशल मीडिया कि ये दुनिया,
कितनी विचित्र, कितनी अनोखी है।
दुनिया की सारी खबरे हाथ में,
बस एक क्लिक की दूरी पर है।

अपनों से दूर रहकर भी,
हम उनसे जुड़ सकते है,
अपना दिल की बाते साझा,
हम उनसे कर सकते है।

वैसे तो हर कोई यहां, व्यूज, 
लाइक्स और कॉमेंट के लिए है।
मगर सही इस्तेमाल कर के हम,
अपना ज्ञानवर्धन कर सकते है।

स्कैमर्स से सावधान रहकर,
इस दुनिया का आनंद उठाओ।
मगर अपनी निजी बातों को,
न सोशल मीडिया पर बताओ।

©Aakansha shukla #socialmedia हिंदी कविता
सोशल मीडिया कि ये दुनिया,
कितनी विचित्र, कितनी अनोखी है।
दुनिया की सारी खबरे हाथ में,
बस एक क्लिक की दूरी पर है।

अपनों से दूर रहकर भी,
हम उनसे जुड़ सकते है,
अपना दिल की बाते साझा,
हम उनसे कर सकते है।

वैसे तो हर कोई यहां, व्यूज, 
लाइक्स और कॉमेंट के लिए है।
मगर सही इस्तेमाल कर के हम,
अपना ज्ञानवर्धन कर सकते है।

स्कैमर्स से सावधान रहकर,
इस दुनिया का आनंद उठाओ।
मगर अपनी निजी बातों को,
न सोशल मीडिया पर बताओ।

©Aakansha shukla #socialmedia हिंदी कविता