सिर्फ़ एक सवाल, क्या हम कोरोना लॉकडाउन के चलते हम अपनों के करीब आए हैं? जैसा कि हम सब जानते है, की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम रिश्ते कहीं बहुत पीछे छोड़ आए है। आज हम लोग अपनो के साथ रह कर भी अपनों से बहुत दूर है। क्या हमने कभी इस बारे में सोचा है? हमारे पास सब कुछ है। लेकिन हमने इस #Technology में ही खुद की दुनिया बसा रखी है। क्या सच में आज हम इतने व्यस्त हो गए? की अपने बड़े बुजर्गो के पास २ मिनिट भी बैठ सके। क्या सच में कोरोना लॉकडाउन के चलते हम अपनो के करीब आए हैं? शायद नहीं,तो अब हो सके तो ये टाइम आप अपनो के साथ ही गुजारे। करके देखो बहुत अच्छा लगता है। #stay_home_stay_safe #Spend_your_time_with_your_family Jhon Kandari ✔️ Suman Zaniyan