Nojoto: Largest Storytelling Platform

मयखाना तो बस एक बहाना है तलब तो खुद पे तरस खाने क

मयखाना तो बस एक बहाना है तलब 
तो खुद पे तरस खाने की हो रखी है हमे 
याद उन्हें हर पल करके यकीनन यकीन 
उन्हें भुला देने का ख़ुद को दिलाना है हमे 
हल्क से उतरते हर एक जाम के बाद ख़ुद को 
बेकसूर और उन्हें गुनहगार मुकर्रर करना है हमे 
बर्बाद तो ख़ुदा जानता है ख़ुद ही हो रहे हैं हम 
पर अपने ख्यालो की इस अदालत में ख़ुद को 
बाइज़्ज़त बरी कर ताउम्र जीना है हमें ❣️
जिन्दा रहकर जिंदा रहना है हमे ✨ #nojoto_poetry #hindi_poetry #khayalat  #pure_work_of_fiction #kuch_bhi #nishbad #nojoto #ek_najm
मयखाना तो बस एक बहाना है तलब 
तो खुद पे तरस खाने की हो रखी है हमे 
याद उन्हें हर पल करके यकीनन यकीन 
उन्हें भुला देने का ख़ुद को दिलाना है हमे 
हल्क से उतरते हर एक जाम के बाद ख़ुद को 
बेकसूर और उन्हें गुनहगार मुकर्रर करना है हमे 
बर्बाद तो ख़ुदा जानता है ख़ुद ही हो रहे हैं हम 
पर अपने ख्यालो की इस अदालत में ख़ुद को 
बाइज़्ज़त बरी कर ताउम्र जीना है हमें ❣️
जिन्दा रहकर जिंदा रहना है हमे ✨ #nojoto_poetry #hindi_poetry #khayalat  #pure_work_of_fiction #kuch_bhi #nishbad #nojoto #ek_najm