ए मुसाफ़िर ज़रा थम तो सही, ये कोरोना भी थम जायेगा। तुम ज़रा घर पर टिको तो सही, इसका इलाज़ भी जल्द आयेगा। मत भूलो ये भारत देश है, यहाँ सबका साथ समन्वय लयेगा। आपस मे एकता और प्रेम से, ये वक्त भी निकल जायेगा। JaiHind JaiBharat #BePatience