Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे मेरे इश्क़ के चर्चे अब तक ज़ुबानी है कितनी सच्च

तेरे मेरे इश्क़ के चर्चे अब तक ज़ुबानी है
कितनी सच्ची कितनी अच्छी ये कहानी है

मेरे शर्ट पर तेरा टाँका हुआ बटन मौजूद है
मेरे दोस्त यही तो सच्चे प्यार की निशानी है

कितना बदहवास थे हम कभी तेरे इश्क़ में
चीख-चीख कर सभी को यह बात बतानी है

सीने में हमारे जल रही आग उस रोज से ही
बहुत हुआ अब यह आग मुझको बुझानी है

सब खत्म हो चुका है फिर भी चाहते हो 'नितेश'
मालूम होता है की तुम उसके प्यार के दरबारी हो। Follow me: Nitesh Mishra 
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqtales #yqquotes #niteshmishra
तेरे मेरे इश्क़ के चर्चे अब तक ज़ुबानी है
कितनी सच्ची कितनी अच्छी ये कहानी है

मेरे शर्ट पर तेरा टाँका हुआ बटन मौजूद है
मेरे दोस्त यही तो सच्चे प्यार की निशानी है

कितना बदहवास थे हम कभी तेरे इश्क़ में
चीख-चीख कर सभी को यह बात बतानी है

सीने में हमारे जल रही आग उस रोज से ही
बहुत हुआ अब यह आग मुझको बुझानी है

सब खत्म हो चुका है फिर भी चाहते हो 'नितेश'
मालूम होता है की तुम उसके प्यार के दरबारी हो। Follow me: Nitesh Mishra 
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqtales #yqquotes #niteshmishra