माँ निश्छल प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति है, माँ ईश्वर की अद्वितीय और अनुपम कृति है, माँ सारे फर्ज, जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती, माँ के हाथों में सदा बरकत ही बरकत होती है। मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें 🌹🌹 🌹 आईए आज इस अवसर पर इस सुन्दर से wallpaper को अपनी भावनाओं से पिरो कर साँझा करें। 🌹 यह रचना प्रतियोगिता के अंतर्गत नहीं है I 🌹 इसको लिखने के लिए कोई भी शब्द सीमा नहीं ।