मुझे ठुकराके तुम कँहा जाओगे इस किये हुए पे तुम जरूर पछताओगे । मेरी बार बार कॉल को कमजोरी मत समझना ये इश्क़ है तुमसे,मजबूरी मत समझना । दूसरा खोज लिया तूने और हमपे अंजाम लगाते हो खुद बेवफा हो और हमको बेवफाई का पाठ पढ़ाते हो । ये सच्ची इश्क़ था ,तुम्हे समझ न आ पाएगा रोते रोते तुम्हारा भी एक दिन बुरा हाल हो जाएगा। माना कि हज़ारो चाहने वाले होंगे तुम्हारे पर बात वो तुमसे और दिल कंही और लगाएगा। ये सच्ची इश्क़ था ,तुम्हे समझ न आ पायेगा।।। लेखक:/राज ।-जाओ तुम्हे आजाद किया। ©lalanrajrock12 #Jao #philosophy