Nojoto: Largest Storytelling Platform

अगर उसको देख कर, तुम अपने सारे ग़मो को भूल जाते हो,

अगर उसको देख कर,
तुम अपने सारे ग़मो को भूल जाते हो,
तो समझ लो की वही हैं।।

अगर उसको देख कर,ना चाहते हुए भी
चेहरे पर एक हल्की मुस्कान आ जाती हो,
तो समझ लो की वही है।।

अगर वो तुमको देख कर,
थोड़ी सी शर्माए और कुछ वैसे ही मुस्कुराये,
तो समझ लो की वही है।।

सामने जा कर उसके,
अपने दिल का राज़ खोल दो,
मुझको तुमसे मोहब्बत है,
ऐसा उसको जा कर बोल दो।।



     #NojotoQuote #love #gf #romantic #raviupamanyu #lovestory #hindipoetry
अगर उसको देख कर,
तुम अपने सारे ग़मो को भूल जाते हो,
तो समझ लो की वही हैं।।

अगर उसको देख कर,ना चाहते हुए भी
चेहरे पर एक हल्की मुस्कान आ जाती हो,
तो समझ लो की वही है।।

अगर वो तुमको देख कर,
थोड़ी सी शर्माए और कुछ वैसे ही मुस्कुराये,
तो समझ लो की वही है।।

सामने जा कर उसके,
अपने दिल का राज़ खोल दो,
मुझको तुमसे मोहब्बत है,
ऐसा उसको जा कर बोल दो।।



     #NojotoQuote #love #gf #romantic #raviupamanyu #lovestory #hindipoetry