Nojoto: Largest Storytelling Platform

Meri Mati Mera Desh खुद पर रख भरोसा बंदे, और त

Meri Mati Mera Desh  
 खुद पर रख भरोसा बंदे,
 और तुझे तो तोड़ेगें ।
 बस कुछ ही होगें ऐसे जो,
 तुझे आगे बढ़ने को बोलेंगे।
 पर एक ना सुनना किसी की,
 लक्ष्य का अपने भेदन करना ।
 अर्जुन की भांति ही,
मछली पर नयन तुम रखना।
 अत्याचार ना सहना कभी,
 झूठ पर  सदैव वार तुम करना।
 निराशा यदि आए राहों में,
 दृढ़ता से उसे पार तुम करना ।
 माना घनघोर है अंधेरा ,
 हृदय में ना तुम रखना शंका ।
 एक साहस की लघु चिंगारी भी,
 जला देती सोने की लंका ।
 सपने तब ही सच होते हैं ,
 जब निरंतर प्रयास तुम हो करते।
 सच्चे कर्म अपने करने से ही,
 अवश्य उत्तम फल हैं मिलते।

 रश्मि वत्स।

©Rashmi Vats
  #खुदपरभरोसा