Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अधूरे ख्वाब जिस राह में तुम, वही से रोज गुज

White अधूरे ख्वाब

जिस राह में तुम,
वही से रोज गुजरते हैं,
आते जाते एकटकी लगाए,
तुम्हे ही बस देखते हैं,

बातों का सिलसिला अब तक शुरू हुआ नहीं,
पर आमने सामने रोज होते हैं,
एक तरफा गढ़ी कहानियों में,
जिक्र तेरा भर पूर करते हैं।

तुझसे मिलन पर क्या कहेंगे,
इसकी एक लंबी फेहरिस्त बनाए रखे हैं,
सामने देखकर तुझे निशब्द बुत बन जायेंगे, 
इसलिए कैद करके अपने शब्दों को रख रहे हैं।


उम्मीद में तुझसें एक मुलाकात की,
दिन उंगलियों पर उल्टा गिनते हैं।
कितने हसीन होंगे वो दिन और रात,
ख्वाबों में अब बस यही देखते हैं।

©Ruchi Jha
  #untold_stories #Hindi #Dreams #L♥️ve