Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बेधड़क इल्जाम लगाया गया मूझपर,सबूत कुछ न थे

White बेधड़क इल्जाम लगाया गया मूझपर,सबूत 
कुछ न थे फिर भी अभियोग लगाया गया मुझपर//१

मैं बा वकार ताउम्र रहा बा इज्जत बरी,बेसबब 
विद्रोही का फिर भी ढोंग लगाया गया मुझपर//२

बीच दो पाट के पिसता रहा उम्रभर,राहत न मिली,
वक्त ए दौरा का उपयोग लगाया गया मुझपर//३

मैं ताज्जुब में हूं इंसानी तक़सीम देखकर,किसके लिए
था,और किस वास्ते उपभोग लगाया गया मुझपर//४

बताया गया कलम और सूखन आज़ाद है,जब कलम लिखने
लगी सुखन,तो लिखने का दुरुपयोग लगाया गया मुझपर//५

जो थे थैली के चट्टे बट्टे उन्हें सरताज बनाया गया,कुदरती
मैं बेबाक रहा,तो मुखालिफत का सोग मनाया गया मुझपर/६

"शमा"को बेगुनाह शुमार कर तो लिया गया,मगर पशेमा न
 उना थे स पाप के,जिसका अभियोग लगाया गया मुझपर/७
#shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Dosti #Nojoto बेधड़क इल्जाम लगाया गया मूझपर,
सबूत कुछ न थे फिर भी *अभियोग लगाया गया मुझपर//१*दंडनीय कानून

मैं *बावकार ताउम्र रहा बा इज्जत बरी,बेसबब विद्रोही का फिर भी ढोंग लगाया गया मुझपर//२*स्वाभिमानी

बीच दो पाट के पिसता रहा उम्रभर,राहत न मिली,वक्त ए दौरा का*उपयोग लगाया गया मुझपर//३*खर्च करना

मैं ताज्जुब में हूं इंसानी*तक़सीम देखकर,

#Dosti Nojoto बेधड़क इल्जाम लगाया गया मूझपर, सबूत कुछ न थे फिर भी *अभियोग लगाया गया मुझपर//१*दंडनीय कानून मैं *बावकार ताउम्र रहा बा इज्जत बरी,बेसबब विद्रोही का फिर भी ढोंग लगाया गया मुझपर//२*स्वाभिमानी बीच दो पाट के पिसता रहा उम्रभर,राहत न मिली,वक्त ए दौरा का*उपयोग लगाया गया मुझपर//३*खर्च करना मैं ताज्जुब में हूं इंसानी*तक़सीम देखकर, #Live #Like #writersofindia #poetsofindia #shamawritesBebaak

567 Views