Nojoto: Largest Storytelling Platform

पत्थर दिल हमसफ़र पत्थर दिल हमसफ़र बनकर यूँ नजरें ने

पत्थर दिल हमसफ़र

पत्थर दिल हमसफ़र बनकर यूँ नजरें ने चुराया करो,
कभी फुर्सत के दो पल हमारे साथ भी बिताया करो।

बीती जा रही है जिंदगी हमारी जिम्मेदारियाँ निभाने में,
कभी पास आओ आकर हमें भी तसल्ली दे जाया करो।

जिंदगी में दूरियाँ कभी भी दरमियाँ बढ़ने न देना तुम,
कभी जिंदगी से दो पल हमारे लिए भी चुराया करो।

हर सुख-दु:ख में ताउम्र साथ निभाने का वादा किया है,
कभी प्यार के झोंके के जैसे भी हमारे पास आया करो।

हम दोनों को ही एक दूसरे का ताउम्र सहारा बनना है,।
दुनियादारी के चक्कर में अपने लम्हों को ना गंवाया करो। 3/10/2021

#kkपत्थरदिलहमसफ़र 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़
पत्थर दिल हमसफ़र

पत्थर दिल हमसफ़र बनकर यूँ नजरें ने चुराया करो,
कभी फुर्सत के दो पल हमारे साथ भी बिताया करो।

बीती जा रही है जिंदगी हमारी जिम्मेदारियाँ निभाने में,
कभी पास आओ आकर हमें भी तसल्ली दे जाया करो।

जिंदगी में दूरियाँ कभी भी दरमियाँ बढ़ने न देना तुम,
कभी जिंदगी से दो पल हमारे लिए भी चुराया करो।

हर सुख-दु:ख में ताउम्र साथ निभाने का वादा किया है,
कभी प्यार के झोंके के जैसे भी हमारे पास आया करो।

हम दोनों को ही एक दूसरे का ताउम्र सहारा बनना है,।
दुनियादारी के चक्कर में अपने लम्हों को ना गंवाया करो। 3/10/2021

#kkपत्थरदिलहमसफ़र 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़