आने वाला पल ये दिसंबर की ठंड और तुमसे बात करने को मेरे कुछ अनकहे शब्द आने वाला पल हमारी मोहब्बत की कहानी कहेगा आसमा के रंग और ओस की मासूमियत सा है इश्क़ मेरा इन्तेज़ार उस आने वाला पल का हैं ,जब तू मेरे सामने होगा ये दिल आशना हैं तुमसे.... तुमसे ही मेरा गरूर हैं मेरी हर अज़ाब का मर्ज़ हैं तू ... जो तू मिले तो वो इवान होगा #Life#Moment#December#आने_वाला_पल#Day30 आशना - परिचित अज़ाब - पीड़ा इवान - भगवान का आशिर्वाद