Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ चराग़ों सा जलना भी कोई जलना हुआ कि अपनी ही रौश

यूँ चराग़ों सा जलना भी कोई जलना हुआ
कि अपनी ही रौशनी ख़ुद के पैरों तक न पहुंचे
 वो हमसे ही मिलने निकले थे अपने घर से लेकिन
मेरे ही मोहल्ले में रहे  मग़र हम तक न पहुंचे

©Prashant Kn sharma
  #nojoto #chirag #zindagi

nojoto #chirag #Zindagi

169 Views