अगर मन बहोत ही निर्मल महसूस हो रहा हो,चहुँ और से उल्लास एवं उत्साह महसूस हो रहा हो, सभी एक दूजे के साथ आपसी सौहार्द और प्रेम से रह रहे हो और ऐसा लग रहा हो कि जीवन मैं बहोत ज़्यादा मिठास घुल गयी है,तो ज़रा एक क्षण भी फ़िज़ूल किये बिना facebook खोलकर नज़र घुमा ले आपका शुगर लेवल नार्मल ही नहीं अपितु नीचे भी जा सकता है। ✍️✍️मुर्तज़ा #वर्चुअल वर्ल्ड