Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ जानता नहीं हूँ कि क्या हो गया है मुझे, तुझसे इ

कुछ जानता नहीं हूँ कि क्या हो गया है मुझे,
तुझसे इश्क़ या फिर तेरा नशा हो गया है मुझे,

फ़ुरसत तुझे मिले तो बस ये बताना मुझ को,
क्या सच में ग़लत है इस तरह चाहना तुझ को,

तेरे जवाब का शिद्दत से इंतेज़ार करता रहूंगा,
इंकार भी कर दिया तो तुझे प्यार करता रहूंगा।

©sanjeev yadav #LongRoad #long drive
कुछ जानता नहीं हूँ कि क्या हो गया है मुझे,
तुझसे इश्क़ या फिर तेरा नशा हो गया है मुझे,

फ़ुरसत तुझे मिले तो बस ये बताना मुझ को,
क्या सच में ग़लत है इस तरह चाहना तुझ को,

तेरे जवाब का शिद्दत से इंतेज़ार करता रहूंगा,
इंकार भी कर दिया तो तुझे प्यार करता रहूंगा।

©sanjeev yadav #LongRoad #long drive