समझे हमको यहाँ कोई नही , हम भारत की नारी है हमको तो मुहबत की बाते, लगती बहुत ही प्यारी है। प्यार हमारा सपना है, प्यार निभाते जाते हैं। रहती है हंसी अधरों पर, दिल को जलाते जाते है। #नारी #बिखरे_फूल #प्यार