Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओ साथी! तेरे बगैर मेरे गुमसुम से दिन,गुमसुम सी रात

ओ साथी! तेरे बगैर मेरे गुमसुम से दिन,गुमसुम सी रातें हैं, 
तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में प्यार की खट्टी - मीठी बातें हैं।
तेरा साथ पाकर ही तो मेरी दुनिया हँसती और मुस्कुराती है,
तेरे बगैर तो झूठे लगते मुझको ये सारे ही रिश्ते और नाते हैं। ❤सुप्रभात ❤
👉🏻 प्रतियोगिता- 366

 विषय 👉🏻 🌹"गुमसुम"🌹
🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या 
केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I 

🌟कृपया font size छोटा रखें जिससे wallpaper ख़राब नहीं लगे और Font color का भी अवश्य ध्यान रखें ताकि आपकी रचना visible हो।
ओ साथी! तेरे बगैर मेरे गुमसुम से दिन,गुमसुम सी रातें हैं, 
तेरे होने से ही मेरी जिंदगी में प्यार की खट्टी - मीठी बातें हैं।
तेरा साथ पाकर ही तो मेरी दुनिया हँसती और मुस्कुराती है,
तेरे बगैर तो झूठे लगते मुझको ये सारे ही रिश्ते और नाते हैं। ❤सुप्रभात ❤
👉🏻 प्रतियोगिता- 366

 विषय 👉🏻 🌹"गुमसुम"🌹
🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य नहीं है I कृप्या 
केवल मर्यादित शब्दों का प्रयोग कर अपनी रचना को उत्कृष्ट बनाएं I 

🌟कृपया font size छोटा रखें जिससे wallpaper ख़राब नहीं लगे और Font color का भी अवश्य ध्यान रखें ताकि आपकी रचना visible हो।