Nojoto: Largest Storytelling Platform

Girl quotes in Hindi वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थ

Girl quotes in Hindi वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थी
फिर मेरे नज़दीक़ आकर मुस्कुराती थी
ज़ुबाँ से तो नहीं कहती बस नज़र चुराती थी
कुछ इस अंदाज़ में अपना वो कहर जताती थी
जानती थी नागवार है उसका यूँ सिमट जाना
मुस्कराते हुए आँखों का यूँ पलट जाना
रुकी रहती थी सामने मेरे और उसकी
नाज़ुक कलाइयों का मेरे सीने पे झपट जाना
सहमी आवाज़ लिये बस इतना कर पाती थी
वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थी #NojotoQuote
Girl quotes in Hindi वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थी
फिर मेरे नज़दीक़ आकर मुस्कुराती थी
ज़ुबाँ से तो नहीं कहती बस नज़र चुराती थी
कुछ इस अंदाज़ में अपना वो कहर जताती थी
जानती थी नागवार है उसका यूँ सिमट जाना
मुस्कराते हुए आँखों का यूँ पलट जाना
रुकी रहती थी सामने मेरे और उसकी
नाज़ुक कलाइयों का मेरे सीने पे झपट जाना
सहमी आवाज़ लिये बस इतना कर पाती थी
वो मुझे लेटलतीफ़ कहकर बुलाती थी #NojotoQuote
shaniyaazpasha4364

Sarfraz Ahmad

Gold Star
Super Creator
streak icon2