White दिल का पंछी अब अपनी उड़ान चाहता हैं मेरा वजूद अपनी पहचान चाहता हैं लिखता हूँ हर वक़्त औरत की शान और मान के बारे में मेरा लिखा हुआ एक एक शब्द उनके लिए सम्मान चाहता हैं आज भी फंसे हुए हैं जाति और धर्म में जी रहे हैं किसी और के बनाएं हुए भरम में जहाँ हो सबकी इज़्ज़त सिर्फ़ उनके काम से यहाँ हर कोई ऐसा एक देश महान चाहता हैं इश्क़ में लोगों का ईमान चाहता हैं हर गरीब के लिए पक्का मकान चाहता हैं मिल जाएं हर किसी को अपने नसीब में लिखा हुआ बस सबके लिए ऐसा एक सविधान चाहता हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲 ©Sethi Ji #GoodMorning #Sethiji #27March #Trending #Zindagi #India #nojotohindi #nojotoshayari