Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुराने जमाने में _ पति को परमेश्वर मानती थी औरतें,

पुराने जमाने में _
पति को परमेश्वर मानती थी औरतें,अपना सुख दुःख अपनी इच्छा सिर्फ पति को बताती थी,और एक शब्द से पकड़ लेती थी कि वो उनसे कुछ छुपा रहा है।

नये जमाने में_
पति को सिर्फ अपनी मम्मी का दामाद मानती है, अपना सुख दुःख सिर्फ अपने भाई,बाप , अपनी मां को बताएगी,और पति हजारों बार बोल दे मेरा तबियत अस्वस्थ हैं तो वह दुबारा बोलेगी भी नहीं की क्या हो रहा है। वहीं अगर उनके भाई का थोड़ा भी कुछ हो तो वो रोने लगेगी,सारा दिन अपने भाई को ही हालचाल पूछेगी।
!हद है यार!

©Suraj Kumar #नयाजमाना
पुराने जमाने में _
पति को परमेश्वर मानती थी औरतें,अपना सुख दुःख अपनी इच्छा सिर्फ पति को बताती थी,और एक शब्द से पकड़ लेती थी कि वो उनसे कुछ छुपा रहा है।

नये जमाने में_
पति को सिर्फ अपनी मम्मी का दामाद मानती है, अपना सुख दुःख सिर्फ अपने भाई,बाप , अपनी मां को बताएगी,और पति हजारों बार बोल दे मेरा तबियत अस्वस्थ हैं तो वह दुबारा बोलेगी भी नहीं की क्या हो रहा है। वहीं अगर उनके भाई का थोड़ा भी कुछ हो तो वो रोने लगेगी,सारा दिन अपने भाई को ही हालचाल पूछेगी।
!हद है यार!

©Suraj Kumar #नयाजमाना
surajkumar2396

Suraj Kumar

New Creator